AB de Villiers fired big as he scored an unbeaten 73 off 33 balls to help Royal Challengers Bangalore post a gigantic 194/2 on the board. The team after electing to bat first, started off on a strong with openers Aaron Finch and Devdutt Padikkal adding 67 runs for the first wicket. Kohli too chipped in with an unbeaten 33, but the RCB skipper failed to score more than one four in his 28-ball stay in the crease.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का मैच नंबर 28 यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर ने टॉप आर्डर बल्लेबाजों के शानदार खेल के दम पर कोलकाता के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम की तरफ से एबी डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर 73 रन ठोके। इसके अलावा आरोन फिंच ने 47 और विराट कोहली ने 33 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाकर इन दोनों बल्लेबाज़ों ने शतकीय साझेदारी की। इसी के साथ इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल एबी डिविलियर्स और विराट कोहली अब आईपीएल इतिहास में 10 बार शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन चुकी है।